Friday 8 March 2019

New style

किसीके जैसा दिखना, कीसीकी अच्छी नकल करना,किसीके पास से अच्छी आदतें शिखना,किसीकी स्टाइल अपनाना ये सब अच्छी आदत है अगर उसका उपयोग सही दिशामे या अच्छे कार्य के लिए हो।
हमने देखा है कि जब 26 जनवरी आये या 15 अगस्त आये टी सबके ऊपर देशभक्ति छवाई रहती है लेकिन जो लोग 24 घंटे,365 दिन और पूरे साल अपनी जिंदगी को खतरेमे डालकर हमारी दुष्मनोसे रक्षा करते है ऐसे हमारे देशके सैनिकों को हमारा प्रणाम।ऐसेही एक जवान जो पाकिस्तान को सही जवाब देकर भारत लौट है ऐसे हमारे देशभक्त अभिनंदनजीको कोटि कोटि वंदन।
आजतक बच्चोने देशभक्त भगतसिंह,गांधीजी,शुभाषचंद्र बोझ आदिके बारेमे पढ़ा है लेकिन आज अभिनंदन जैसे देशभक्त को अपनी आंखोसे देखभी लिया।
अबतक बच्चे और बड़े अपने आपको गांधीजी,रानी लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह जैसे रोल करते थे या फिर ऐसा कहाकि उनके जैसा बनना चाहते है लेकिन कहा जाता है कि आंखों देखी बाते याद रहती हे वैसे ही अब बच्चे और बड़े अभिनंदन जैसे बनना चाहते है। 
मेने एक जगह पर सुना कि एक बच्चे ने एनुअल फंक्शन में अभिनंदन बनके भूमिका निभाई।ये सुनकर मेरे बेटे निष्कने उसके पापा यानी मेरे पतिदेव अर्पित को अभिनंदन जैसी मुछे रखने को कहा।आपको पता है कि बच्चे की बात पापा कभी नही टालते और उन्होंने भी अभिनंदनजी जैसी मुछे रखी।
My abhinandan arpit 





1 comment: