Thursday 21 March 2019

विश्व वन दिन



प्रत्‍येक वर्ष 21 मार्च केे‍ दिन को विश्‍व वन दिवस (World Forest Day) के रूप मेें मनाया जाता है इस दिवस को मनाने को उद्देश्‍य लेागों को वनों का महत्‍व समझाना और उनका संरक्षण करना है
हर साल एक थीम के साथ ये दिवस मनाया जाता है,इस बार यानी 2019 के वर्ष में “forests and education” थीम पर वन दिवस मनाया जाएगा यानी “वन और शिक्षण”।जिससे बच्चे भी वन का महत्व जान सके।
विश्व वन दिवस में पहली बार वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि परिसंघ की 23वीं महासभा द्वारा मनाया गया था भारत में इस दिवस की शुरूआत 1950 में की गई थी इस दिवस की शरूआत भारत में तत्कालीन गृहमंत्री कुलपति कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (VC Kanhaiyalal Maniklal Munshi) ने की थी वन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है वनों पर समस्‍त मानव का जीवन निर्भर करता है लेकिन वनों के लगातार काटे जाने के कारण इनकी संख्‍या कम होती जा रही हैकारण है कि वातावरण में प्रदूषण बढता जा रहा है और अनेका प्रकार के श्‍वास संबधी रोग पैदा होते जा रहे हैं वन वायुमंडल में मौजूद कार्बनडाई ऑक्‍साइड को ग्रहण करते है और हमारी जीवनदायनी ऑक्‍सीजन को छोडते हैं पेडों का हमारे दैनिक जीवन में भी अहम महत्‍व हैं हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली बहुत सी बस्‍तुऐं पेडों से ही प्राप्‍त होती हैं तो हमें पेडों की देखभाल करनी चाहिए और हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड लगायें।
आओ मिलकर पेड़ लगाए।
वन दिवस को खूब मनाये।।

No comments:

Post a Comment