Sunday 6 January 2019

Nagrani cricket tournament

एक नई शुरुआत...

नागरानी क्रिकेट टूर्नामेंट

गुजरात कॉलेज, क्रिकेट ग्राउंड ,एलिसब्रिज,अमदावाद

एक अच्छा मौका मिला कि जो महिलाए घरमे काम करती है,जो पूरे घरको संभालती है वो आज क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी शक्ति दिखा रही है...क्या बात है
ये टूर्नामेंट की बात करु तो इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमो ने पार्टिसिपेट किया था जिसमे मेहसाणा,बॉम्बे,अमदावाद भावनगर,कर्णावती क्वीन्स,वडोदरा, राजकोट ।जहा पर आठ ओवर में खेलना था।फाइनल मैच में दस ओवर होती है।

सभी महिलाए अपनी अपनी टीम को विजेता करने के लिए बहोत ही मन लगाके खेल रही थी।जो रूप नारी शक्ति का ग्राउंड पर देखने को मिला वो बहोत ही अद्भुत था।सभी टीम 'जय हाटकेश' करके मैदान पर कूद पड़ती थी।वैसे तो नागर कन्याए जुले पर बैठे बैठे पान खाने के लिए मशहूर है लेकिन यहां एक खेलाड़ी के रूप में भी नागर महिलाये एक कदम आगे है।मुजे लग रहा है कि समाज मिलकर, ऐसे महिलाओ को आगे बढाने का प्रयाश करे ऐसा नागर समाज में बहोत ही सुंदर तरीके से हो रहा है।
मेहसाणा की और से मुजे भी खेलने का मौका प्राप्त हुआ।हमारे टीम की कैप्टन के बहोत ही अथाग प्रयत्नों के फल स्वरूप हमारी टीम ने बहोत ही अच्छा प्रदर्शन किया।सबसे अच्छी बात है मेरे पतिदेव का साथ😍

जय हो मेहसाणा...
हारना और जितना आम बात है लेकिन इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना और गुजरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना वो एक खूबसूरत एवं महत्व पूर्ण बात है।मुजे ये मौका प्राप्त हुआ इसके लिए में मेहसाणा नागर समाज और हमारे कैप्टन पायल दवे की आभारी हूं।
जय हो नारी शक्ति...
जय हो नागरानी
जय हो .....

No comments:

Post a Comment